हमारे देश में प्राय: सभी मां-बाप यही चाहते हैं कि उनके बच्चों का विवाह सही समय पर हो जाए लेकिन सभी अभिभावकों की यह कामना शायद ही पूरी हो पाती है. ऐसे में यदि इस मंत्र का स्मरण करें तो बच्चों का विवाह सही समय पर हो सकता है. नमो दैव्यै महादेव्यै, शिवायै सततं नम:, नम: प्रकृत्यै भद्रायै, नियता: प्रणता: स्मताम्.