कहीं क्रोध शांत करते हैं शिव, तो कहीं बुरे सपने दूर भगाते हैं महादेव. भक्तों को हर दुख, हर तकलीफ से मुक्त करते हैं महादेव. उज्जैन के सपनेश्वर महादेव जी की महिमा निराली है. सपनेश्वर महादेव जी बुरे सपनों को भगाते हैं दूर और कर देते हैं हर कामना पूरी.