अगर आप मांगलिक दोष से परेशान हैं, अगर आपके बने हुए काम बिगड़ जाते हैं, आपका मन में सदैव अशांत रहता है तो आपके सारे दुखों का हो सकता है अंत. आज़मगढ़ के मूंगा गणेश का मंदिर त्रेता युग का है और गणपति की मूर्ति स्वयंभू है. यहां गणपति के दर्शन से दुखों का अंत हो जाता है.