सोमनाथ मंदिर से 5 किलोमीटर की दूरी पर है भालका तीर्थ. यहां बनी है भगवान कृष्ण की सफेद वस्त्र वाली मूर्ति जो उनके आखिरी वक्त को बयां करती है. यहीं भगवान कृष्ण को एक बेहेलिए के तीर ने भेद दिया था.