गणपति का एक ऐसा धाम भी है, जिसके द्वार सैकड़ों सालों में कभी बंद नहीं हुए. इंदौर में खजराना गणपति के नाम से विराजित बाप्पा के इस पूर्व मुखी मंदिर के दर्शन कर भक्तों का जीवन धन्य हो जाता है.