'मां मुंबा तेरी सदा ही जय हो', यही कहता है मुंबई नगरी का हर भक्त. ऐसा हो भी क्यों ना, मुंबई में भूलेश्वर में स्थित मां मुंबा के नाम पर ही इस शहर का नाम पड़ा है. मां के भव्य रूप के बीच मंदिर में 6 बार होने वाली आरती का गवाह हर कोई बनना चाहता है.