विशाल, भव्य, मनोहारी रूप है गणपति का. भक्तों पर बरसती है इनकी भरपूर कृपा. कहीं कोई भक्त निराश न लौट जाए, कहीं किसी को अधिक इंतज़ार न करना पड़ जाए इसलिये यहां एक नहीं तीन हाथों से देते हैं बप्पा वरदान.