आज खास कार्यक्रम धर्म में जानिए आदित्य ह्दयस्त्रोत के बारे में. इस स्त्रोत के पाठ के साथ आपकी हर मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. इस स्त्रोत के पाठ से आपको हर तरफ विजय मिलेगी. भगवान राम ने भी इस स्त्रोत का पाठ किया था और जीत हासिल की .