धर्म की विशेष पेशकश में देखिए कि सावन माह के भीतर शनि के पूजन और दानकर्म का क्या महत्व है? कैसे जरूरतमंदों की मदद करने से शिव भी सहाय होंगे. कैसे लोहे के वस्तुओं का दान करने से बिगड़ने वाले काम भी बनते रहेंगे. देखें कि कैसे सावन माह के पावन शनिवार को शनि पूजन से शनि के कोप से बच सकेंगे.