दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पर्व मनाया जाता है. इस पर्व के दिन शाम के समय खास पूजा रखी जाती है. इसी दिन श्रीकृष्ण ने इंद्र का मानमर्दन कर गिरिराज की पूजा की थी. इस दिन मंदिरों में अन्नकूट किया जाता है.