भास्कर कहें, रवि कहें, दिनकर कहें या दिवाकर के नाम से पुकारें. भगवान सूर्य भक्तों पर हमेशा अपनी कृपा दृष्टि बरसाते हैं. परेशानी कोई भी हो, समस्या कैसी भी हो. भगवान सूर्य की उपासना से सभी दुख दूर हो सकते हैं. और सूर्य उपासना में अगर मंत्रों का जाप किया जाए तो आपका भाग्य चमक सकता है.