सूर्यदेव को वैदिक काल से पिता की श्रेणी में रखा जाता है. उनकी उपासना को बहुत महत्व दिया गया है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि सूर्य अगर आपकी कुंडली पर बुरा असर डाले तो क्या होता है. आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं. साथ ही हम आज आपको बताएंगे कि पिता और पुत्र में जब ठन जाती है तो उसकी पीछे क्या ज्योतिषीय कारण होते हैं. देखें- 'धर्म' का ये पूरा वीडियो.