धर्म ... जहां होती है परमपिता परमेश्वर के अलग-अलग स्वरूपों की चर्चा. आज हम आपको ऐसी ही एक विराट शक्ति के दर्शन करवाने वाले हैं. आज हम आपको साईं के दिव्य गुणों के बारे में बताने वाले हैं. यकीन मानिए.... एक बार जो आपने साईं नाम का आनंद ले लिया... तो जीवन में किसी और आनंद की इच्छा नहीं बचेगी. ऐसे ही हैं शिरडी के राजा...साईं नाथ..