जोधपुर के लाल सागर क्षेत्र में मां संतोषी का भव्य धाम है. यह भव्य मंदिर प्रकट संतोषी माता मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है. इस मंदिर पर भक्तों की विशेष आस्था है. दिन में दो बार माता की आरती उतारी जाती है.