देव वृक्ष पीपल की महिमा में निराली है. जीवनदायनी इस वृक्ष में देवताओं का निवास रहता है. हिन्दू रीति-रिवाज में पीपल का महत्व बहुत ही अहम माना गया है. इस पेड़ की सेवा से संतान का वरदान मिलता है. इसकी सेवा से शनिदेव की कृपा आती है. पीपल पर अगर आप धूत मिश्रित जल चढ़ाएं और दीप जलाएं तो ये आपके लिए वरदान साबित हो सकता है.