नवसंवत्सर यानि हिन्दी नए साल के साथ ही शुरू हो गई है देवी की उपासना की पावन नवरात्रि. हिंदी नववर्ष की मान्यता ज्योतिष में बहुत है. कहते हैं चैत्र मास में यदि कुछ उपायों को अपनाया जाए तो आने वाला पूरा वर्ष शुभ और मंगलमय हो सकता है. आज धर्म में हम जानेंगे नवसंवत्सर की विशेषता और इसका ज्योतिषीय महत्व. देखें वीडियो.