पूरे देश में जन्माष्टमी पर्व की धूम है....हर कोई कृष्ण लला के जन्म की प्रतीक्षा कर रहा है...जन्माष्टमी के दिव्य दिवस पर कृष्ण की उपासना, भजन-कीर्तन और व्रत करके आप वासुदेव कृष्ण की असीम कृपा और आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं....इसलिए आज हम भगवान श्रीकृष्ण की महिमा और उनकी लीलाओं का गुणगान करेंगे... कान्हा को कैसे रिझाना है... जन्माष्टमी परउनसे खुशियों का वरदान कैसे पाना है... ये भी हम आपको आज बताएंगे...तो चलिए मनाते हैं कृष्ण कन्हाई को