आज से शिव के प्रिय मास यानि सावन महीने की शुरुआत हो गई है. इस बार सावन की शुरुआत सोमवार से हुई है और पूरे पचास साल बाद बना है सावन में ये अद्भुत संयोग. ये सावन इसलिए भी खास है क्योंकि इस बार सावन में पड़ेंगे पूरे 5 सोमवार... तो देवों के देव महादेव को मनाइए... और उनसे ढेर सारी खुशियों की सौगात ले आइए...