कहते हैं जिसके ऊपर श्रीगणेश की कृपा हो जाती है उसके जीवन में दसों दिशाओं से सुख और समृद्धि का आगमन हो जाता है....जीवन से सारे विघ्न टल जाते हैं..तो आज हम आपको गणपति की उपासना की विधि बताने वाले हैं.. बाप्पा का वो मंत्र बताने वाले हैं जिसके प्रयोग से आप जीवन के हर क्षेत्र में विजयी होंगे.. और कामयाबी आपके कदम चूमेगी.