कल यानि 8 नवंबर को देवोत्थान एकादशी है. इस दिन श्रीहरि विष्णु और उनके अवतारों की पूजा की जाती है. कल श्रीहरि जागेंगे और करेंगे अपनी प्रिय तुलसी से विवाह, कल से ही होगा हर कार्य का शुभारंभ. आज धर्म के इस एपिसोड में हम उसी दिव्य एकादशी की महिमा आपको बताने वाले हैं.