देशभर में भक्त गणपति का स्वागत गणपति बप्पा मोरया कहकर करते हैं. लेकिन इस जयकारे की उत्पति कहां से हुई है यह बात शायद आप नहीं जानते हों. इस जयकारे की शुरुआत पुणे के चिंचवड़ गावं से हुई है. जहां बाप्पा के बहुत बड़े भगत मोरया गोसावी रहते थे. उन्हीं की के नाम से इस जयकारे की शुरुआत हुई.
Chinchwadh village is the origin of Ganpati bappa morya