छठ पूजा कार्तिक मास की षष्टी तिथि को की जाती है. इस पर्व में भक्त उगते और डूबते सूर्य की पूजा करते हैं. कहते हैं सूर्य और षष्टी मां की उपासना का यह पर्व त्रेता युग में शुरु हुआ था और पूर्वांचल का महानतम पर्व है.