कुरुक्षेत्र, जहां हुआ महाभारत का युद्घ, वो युद्ध जिसने रक्त से लाल कर दी यहां की भूमि. जहां नफरत और साजिश की ऐसी इबारत लिखी गई जो अपने आप में अनोखी है. कौरवों और पांडवों के पितामह भीष्म यहां आज भी लेटे हुए हैं.