साल के सबसे पवित्र दिनों में से एक है अक्षय तृतीया. ये शुभ तिथि होती है मंगल कार्य आरंभ करने की व नारायण-लक्ष्मी की अराधना करने की. मान्यता है कि इस दिन जो खरीद लिया वो अक्षय हो जाता है.