धर्म में हम आपको दर्शन करायेंगे एक ऐसी देवी के जिनका न तो मुख दिखता है और न ही हाथ लेकिन फिर भी वो बरसाती हैं भक्तों पर आशीर्वाद. आप सोच रहे होंगे कि मां के इस अनोखे रुप की पूजा कैसे करते होंगे भक्त. तो हम आपको बता दें कि कोटा में विराजने वाली देवी मां की पीठ की पूजा की जाती है.