कभी कभार ही आता है ऐसा शनिवार जब शनिदेव की आराधना से आपके एक दो नहीं बल्कि हर प्रकार के दुख कट जाते हैं. इस शनिवार पुष्य नक्षत्र में हर्षयोग बना है. ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि जब कभी ये दोनो योग एक साथ आते हैं तो 1000 दोषों को अंत करने का काम करते हैं.