राखी का त्योहार ,भाई बहन के प्यार का पर्व है. बहनें अपनी भाई के हाथों पर रक्षासूत्र बांधकर उनकी दीर्घायु और उनके खुश रहने की प्रार्थना करती हैं वहीं भाई आजीवन बहन की रक्षा का वचन देते हैं. तो भाई बहन के प्यार का प्रतीक रक्षासूत्र कैसा हो, किस रंग का हो. किन मंत्रों से राखी को अभिमंत्रित किया जाय जिससे मिल जाए अटूट रक्षा कवच. राखी के रक्षासूत्र का महत्व जानिए महायोगी सत्येन्द्र्नाथ से.