मां लक्ष्मी की आराधना का सबसे बड़ा मौका आ रहा है. मां का वरदान पाने और रुपए-पैसों से जुड़ी हर तंगी का समाधान पाने का मौका है इस शुक्रवार आपके पास. शुक्रवार को है धन पंचमी है, यानी वो दिन जब मां ने धरती पर आकर किया था भगवान विष्णु से विवाह. मां का आशीर्वाद पाने के लिए ये दिन दीपावली पूजा से भी ज्यादा बड़ा माना जाता है.