महादेव का जुड़वा मंदिर. सुनने में ये बात थोड़ी अजीब जरूर लगती है लेकिन गुजरात में नर्मदा नदी के तट पर है एक ऐसा मंदिर जहां एक छत के नीचे महादेव देते हैं दो रूपों में दर्शन. इस मंदिर में दो दो नंदी भी हैं और वो भी आमने सामने. कहते हैं जो कोई इन रूपों के दर्शन का सौभाग्य हासिल कर लेता है उसे मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है.