जहां भक्ति की शक्ति हो वहां असंभव भी संभव हो जाता है, आंखों के सामने होता है चमत्कार. कांगड़ा के ज्वाला देवी मंदिर में बिना घी बिना बाती सदियों से जल रही है जोत. इस जोत को बुझाने की लाख कोशिशें की गईं लेकिन सभी नाकाम रहीं.