मंगलवार से शुरू हो गया है शनि का अमंगल. एक राशि में शनि और मंगल की हो रही है टक्कर. दो क्रूर ग्रहों का ये मिलन आने वाले करीब डेढ़ महीने मुश्किल में डाल सकता है, परेशानियां खड़ी कर सकता है. इस अमंगल से बचा सकती है सिर्फ एक शक्ति और वो है मां दुर्गा.