उत्तराखंड, जिसे देवों की भूमि कहते हैं लेकिन यहां के माहौल में रहस्य और रोमांच भी कुछ कम नहीं घुला है. आजतक ने पिथौड़ागढ़ में मौजूद एक ऐसे ही गुफा को ढूंढ़ निकाला है. इस गुफे में मौजूद हैं कई ऐसी आकृतियां जो गुफे को रहस्यमयी बनाती हैं. इस गुफा में आप जितने अंदर घुसते जाएंगे आपका आश्चर्य नयी सीमाएं तय करता जाएगा.