ड्रग्स कनेक्शन को लेकर रिया चक्रवर्ती का आज एनसीबी से सामना हुआ. सूत्रों के मुताबिक जो खबर मिली है उसके हिसाब से आपको बताते हैं कि रिया से एनसीबी ने आज क्या क्या सवाल किए. रिया से पूछा गया कि क्या सुशांत ड्रग्स लेते थे? क्या आप ड्रग्स लेती थी? ड्रग कौन मुहैया कराता था? ऐसी ही कई अन्य सवाल थे, जिसे लेकर पूछताछ की जा रही है. ड्रग्स कनेक्शन में बुरी तरह फंसी रिया चक्रवर्ती का सामना एनसीबी से कल भी होगा. मगर आज रिया ने एनसीबी के सामने कबूल किया है. हालांकि एनसीबी के सवालों का सामने रिया रटे रटाए बयान दे रही थीं. रिया ने कई सवालों को टालने की भी कोशिश की. एनसीबी ने रिया से ड्रग्स से जुड़े सवाल किए. अब रिया का सामना शोविक, दीपेश और सैमुअल से हो सकता है. देखिए खास कार्यक्रम.