दिल्ली चुनाव की जंग में पीएम मोदी आज पहली बार गरजे. कड़कड़डूमा में हुई पहली रैली में पीएम मोदी ने केजरीवाल सरकार पर चुन-चुनकर गरीब विरोधी और बिहार विरोधी होने के आरोप तो मढ़े ही, लेकिन मोदी ने सबसे करारा हमला नागरिकता कानून के विरोध के नाम पर दिल्ली में हो रहे धरने प्रदर्शनों पर किया. पीएम मोदी ने कहा- सीलमपुर, जामिया, शाहीन बाग प्रदर्शन संयोग नहीं प्रयोग हैं. देश तक में देखें अन्य बड़ी खबरें.