देशतक में आज हम आपको मजदूरों के नाम पर देश में मची सिय़ासत का पूरा सच बताएंगे. मजदूरों की बेबसी भी बताएंगे और ये भी बताएंगे कि लॉकडाउन चार में जब शहर शहर बाजार खुले तो हालात कैसे हैं. मगर सबसे पहले बात उस महातूफान की जिसने ओडिशा और पश्चिम बंगाल में दस्तक दे दी है. महातूफान अम्फान ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों से टकरा चुका है. वहां हालात कैसे हैं. देखें ये रिपोर्ट.