दीपिका पादुकोण ने मंगलवार को JNU का छोटा सा मौन दौरा क्या किया उसपर सियासत लगातार गर्माती जा रही है. BJP के कई नेताओं ने कहा है कि दीपिका को किसी ने बरगलाया तो कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी को हर किसी से परेशानी है. हालांकि दीपिका ने JNU में कुछ नहीं कहा लेकिन आजतक ने बातचीत में कहा कि देश की नींव ऐसी तो नहीं थी. देखें ये पूरी रिपोर्ट.