scorecardresearch
 
Advertisement

देशतक: GDP में बड़ी ग‍ि‍रावट के बीच बैंकों के मर्जर का मेगा प्लान

देशतक: GDP में बड़ी ग‍ि‍रावट के बीच बैंकों के मर्जर का मेगा प्लान

देशतक के इस एपिसोड में जानते हैं आज की तीन बड़ी खबरें. पहली, मौजूदा वित्तीय वर्ष में जीडीपी दर में भारी गिरावट दर्ज हुई है. दूसरी खबर भी अर्थव्यवस्था से जुड़ी है. सरकारी बैंकों को और मजबूत करने के लिए 10 बैंकों का विलय कर चार बैंक बनाने का निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया है. तीसरी खबर, करप्शन पर सीबीआई के चोट की है. पीएम के निर्देश पर देशभर में 150 सरकारी ठिकानों पर सीबीआई ने औचक निरीक्षण किया है. पिछले साल इस साल की तुलना करें तो जीडीपी की विकास दर जो अप्रैल 2018 में 8.2 फीसदी थी वो हर तिमाही में घटती चली गई.

Advertisement
Advertisement