पर्यटन के क्षेत्र में एक नया आयाम आज देश में जुड़ गया. देश में सी-प्लेन की शुरुआत हुई है. ये सी प्लेन पानी से टेक ऑफ भी कर सकता है और लैंड ऑफ भी. ये अभियान उड़े देश का आम आदमी के तहत शुरू हुआ है. अब आम आदमी भी इस प्लेन के जरिए सैर कर सकता है हालांकि यह अभी प्रथम चरण में है. आज तक की टीम आपको गुजरात के अहमदाबाद से केवड़िया तक सी प्लेन की सैर कराएगी, इस दौरान आप भी जान सकेंगे कि कैसे रोमांच का अनुभव होगा इस यात्रा में. आपको ये भी बताएंगे कि सी प्लेन होता क्या है. देखिए बेहद खास कार्यक्रम, श्वेता सिंह के साथ.