scorecardresearch
 
Advertisement

देश की पहली सी-प्लेन सेवा की शुरुआत, केवड़िया से साबरमती तक भर सकेंगे उड़ान

देश की पहली सी-प्लेन सेवा की शुरुआत, केवड़िया से साबरमती तक भर सकेंगे उड़ान

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयती के अवसर पर केवड़िया-साबरमती रिवरफ्रंट सी प्लेन की सेवा शुरु हो गई है. देश के सी प्लेन का सपना साकार हो गया है. यह सेवा रोजाना सैलानियों के लिए अहमदाबाद से केवड़िया और केवड़िया से अहमदाबाद के बीच उपलब्ध होगी. प्रधानमंत्री मोदी ने खुद सी-प्लेन के जरिये केवड़िया से अहमदाबाद तक का सफर किया. कई देशों में इस तरह की सेवाएं पहले से उपलब्ध थीं, अब भारत भी उन देशों में शामिल हो गया है. ये विमान पानी पर लैंडऑफ भी करते हैं और टेकऑफ भी कर सकते हैं. देखिए खास कार्यक्रम, श्वेता सिंह के साथ.

Advertisement
Advertisement