आज हर किसी की नजर अयोध्या पर टिकी है. आज हर कोई अयोध्या को निहार रहा है. उसकी रौनक को देख रहा है. क्योंकि आज रामनगरी की रौनक कई गुना बढ गई है. 5 लाख 51 हजार जगमग दीपों से राम की नगरी जगमगा उठी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीपोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे. फिर भगवान की मंगल आरती की. देखें वीडियो.