दिल्ली में संसद भवन से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया शख्स 3 जिंदा कारतूस लेकर संसद भवन में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था. हालांकि बाद में शख्स को रिहा कर दिया गया है. मामले में पकड़ा गया शख्स गेट नंबर-8 से संसद भवन में जाने की कोशिश कर रहा था. जांच के दौरान शख्स के बटुए में तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए. सुरक्षा जांच के दौरान शख्स के पास कारतूस मिले और सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक लिया. सुरक्षाकर्मियों ने शख्स को पकड़कर पुलिस के हवाले भी कर दिया. पकड़ा गया शख्स उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला है और उसका नाम अख्तर खान है.