देश की सबसे बड़ी अदालत ने आज दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और दिल्ली के अस्पतालों में खराब हालात को लेकर दिल्ली सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई, कोर्ट ने दिल्ली सरकार और लोकनायक जयप्रकाश हॉस्पिटल से जवाब मांगा है. कोर्ट ने दिल्ली सरकार को जमकर फटकार लगाई, बावजूद इसके स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कह रहे हैं कि दिल्ली कोविड से लड़ने के लिए तैयार है. फिलहाल किसी तरह का कोई लॉकडाउन नहीं होगा. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल को नोटिस जारी किया है और सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों की स्थिति पर जवाब मांगा है. देखें वीडियो.