एक तरफ सरहद पर चीन से तनाव बरकरार है, दूसरी तरफ सियासत धुआंधार है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी चीन के मसले पर मोदी सरकार को लगातार घेर रहे हैं. मगर आज उन्होंने पीएम के लिए Surender Modi का ट्वीट किया तो बीजेपी बिफर पड़ी. चीन से सीमा विवाद पर अब सियासी गलियारे गरम हैं. सर्वदलीय बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यही कहा था कि हमारी सीमा में किसी तरह की कोई घुसपैठ नहीं हुई है. मगर पीएम के इस बयान को विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधने का तीर बना लिया है. चीन के मसले पर तो राहुल गांधी लगातार सरकार पर हमलावर हैं. देखिए देश तक.