हमारे पड़ोसी देश चीन से फैली कोरोना वायरस की आहट अब हमारे देश में भी सुनाई दे रही है. कल दिल्ली और आज दिल्ली से सटे नोएडा में. नोएडा के एक नामी स्कूल को अचानक बंद करने का फैसला लिया गया, बच्चे तय वक्त से पहले अभिभावकों को सौंप दिए गए. स्कूल को सैनिटाइज करने का काम चल रहा है. 13 लोग प्रशासन की निगरानी में रखे गए हैं. दरअसल इटली से लौटने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति ने पार्टी दी थी. यह पार्टी आगरा में दी गई थी. प्रशासन ने इस पार्टी में शामिल लोगों की निगरानी का फैसला लिया है. 6 लोगों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. वहीं 7 लोगों पर निगरानी रखी जा रही है. इनके सैंपल को पुणे के मेडिकल लैब में भेज दिया है. देखें ये पूरी रिपोर्ट.