दंगल में आज हम कोरोना के पर बात करेंगे. कोरोना के खतरे से कैसे बचें इसे बताने के लिए हमारे साथ योग गुरु रामदेव होंगे. अब तक कोरोना के भारत में 5 मरीज सामने आए हैं, जिसमें 3 ठीक होकर जा चुके हैं. जिन 2 मरीजों का इलाज हो रहा है उनमें से एक दिल्ली में है औऱ दूसरा तेलंगाना में. कल जब दिल्ली वाले मरीज की पुष्टि हुई तो उसके बाद आज उसके संपर्क में आए आगरा के 6 संदिग्ध मरीजों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर दिल्ली वाले मरीज के संपर्क में आने से नोएडा के एक स्कूल में भी हड़कंप मचा हुआ है.