कोलकाता मेट्रो स्टेशन की शुरूआत करीब दो दशक पहले हुई थी,लेकिन आज भी उसमें कई खामियां है. यात्रियों को कई तरह की दिक्कतें भी हैं. ऐसे में रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी अचानक पहुंच गए कोलकाता मेट्रो स्टेशन पर. वो यहां एक आम यात्री की तरह आए और मेट्रो का सफर भी किया और जाना कोलकाता मेट्रो का सच.