scorecardresearch
 

रेल हादसे के दोषियों पर होगी कार्रवाई: रेलमंत्री

पश्चिम बंगाल के मालदा में हुए दोहरे रेल हादसे में कम से कम 50 लोग घायल हैं, लेकिन मौतों के आंकड़े पर असमंजस बरकरार है. स्थानीय प्रशासन 3 मौतों की बात कह रहा है, जबकि रेलवे के मुताबिक सिर्फ़ एक मौत हुई है. फ़र्क इस बात को लेकर भी है कि पहले हादसे के बाद दूसरा हादसा कैसे हुआ.

Advertisement
X
रेल हादसा
रेल हादसा

पश्चिम बंगाल के मालदा में हुए दोहरे रेल हादसे में कम से कम 50 लोग घायल हैं, लेकिन मौतों के आंकड़े पर असमंजस बरकरार है. स्थानीय प्रशासन 3 मौतों की बात कह रहा है, जबकि रेलवे के मुताबिक सिर्फ़ एक मौत हुई है. फ़र्क इस बात को लेकर भी है कि पहले हादसे के बाद दूसरा हादसा कैसे हुआ.

रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा है कि इस हादसे के पीछे जिसकी भी चूक पाई जाएगी, उसके ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई होगी चाहे वो किसी भी स्तर का अधिकारी या कर्मचारी हो. हादसे की वजह से हावड़ा-मालदा रूट पर रुकावट बनी हुई है, जिसके चलते इस रास्ते जाने वाली दूसरी गाड़ियों पर भी असर पड़ा है. गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को दूसरे रूट से चलाया जा रहा है, जबकि हावड़ा और मालदा के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस अप और डाउस दोनों को रद्द कर दिया गया है.

रेलवे की मानें तो पहले 12510 गुवाहाटी-बैंगलोर एक्सप्रेस गौर मालदा और जमीरघाटा स्टेशनों के बीच दुर्घटनाग्रस्‍त हुई. ट्रेन का इंजन और 8 बोगियां पटरी से उतर गईं. 2 पार्सल वैन, 1 लगेज़ वैन, 3 स्लीपर बोगियां, एक एसी 3 बोगी और एक पैंट्री कार. इसके बाद दूसरी तरफ़ से 53027 अज़ीमगंज-मालदा पैसेंजर आ गई और हादसा हो गया.

Advertisement

अजीब बात यह है कि एक ही हादसे के बारे में दो अलग बातें कही जा रही हैं. अगर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के मुताबिक हादसे को समझने की कोशिश की जाए, तो तस्वीर कुछ इस तरह बनती है.

गुवाहाटी बैंगलोर एक्सप्रेस मालदा स्टेशन पार करने के बाद डीरेल हो जाती है. दूसरी तरफ़ से अज़ीमगंज-मालदा पैसेंजर गाड़ी आ जाती है. ड्राइवर इमरजेंसी ब्रेक लगाता है, फिर भी रुकते-रुकते पैसेंजर ट्रेन के डब्बे, डीरेल हुई बोगियों से रगड़ खा जाते हैं.

इस बारे में मालदा के डीएम हादसे के बारे में कह रहे हैं कि आमने-सामने की टक्कर हुई है. गुवाहाटी-बैंगलोर एक्सप्रेस और अज़ीमगंज पैसेंजर की टक्कर में 1 बोगी पूरी तरह तबाह हो गई है. रेल हादसे के बारे में मालदा के डीएम का ये बयान रेलवे के बयान से बिलकुल उलट है.

गुवाहाटी-बैंगलोर एक्सप्रेस के डिरेल होने की बात तो डीएम ने भी मानी, लेकिन उनके मुताबिक, दूसरी तरफ़ से आने वाली पैसेंजर ट्रेन, डीरेल हुई एक्सप्रेस गाड़ी से आमने-सामने टकराई.

वजह जो भी, हक़ीकत ये है कि रेल की पटरियों पर हादसों की बाढ़ सी आ गई है. ग़नीमत ये रही कि हादसा मालदा शहर के नज़दीक हुआ. घायलों को आनन-फ़ानन में चिकित्सा सहायता मिल गई, हालांकि कई घायलों का हाल नाज़ुक बताया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement