एक धमाका हुआ और आसपास के पांच घर मलबे में बदल गए. दिल्ली के रोहिणी के पास हुई है ये घटना. रोंगटे खड़े करने वाली ये घटना हुई गैस सिलेंडर धमाके में. जब ये घटना हुई थी, तब ज्यादातर लोग बाहर थे, नहीं तो इस खौफनाक हादसे का अंजाम और भी खौफनाक हो सकता था.