हरियाणा के हिसार शहर में लघु सचिवालय के बाहर खूब हंगामा मचा. सैकड़ों लोगों की भीड़ पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी और तो और पत्थरबाजी औरतों ने भी की और पुलिस ने उनपर भी डंडे बरसाने में कोई कोताही नहीं बरती. यहां इक्ट्ठा करीब एक हजार लोग 2010 को हुए मिर्चपुर हत्याकांड में इंसाफ की मांग करने के लिए इक्टठा हुए थे.