मुंबई एयरपोर्ट पर एक जबरदस्त हादसा होते-होते बच गया. अगर पायलट ने इमजेंसी ब्रेक लगाने में कुछ सेकेंड की देरी की होती, तो इंडियन का विमान राष्ट्रपति के काफिले के हेलिकॉप्टर से जा टकराता. राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल भी तीन हेलिकॉप्टर के दस्ते में से एक में सवार थीं.